scorecardresearch
 

जानिए इंजीनियरिंग के हॉट ब्रांचेज के बारे में

12वीं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स की चाहत होती है कि वह अच्छे से अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर इंजीनियर बने. जानिए इंजीनियरिंग के महत्वपूर्ण ब्रांचेज में करियर और जॉब के बारे में

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आज के दौर में स्टूडेंट्स के पास कई नए कोर्सेज में करियर बनाने के ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन इंजीनियरिंग एक ऐसा करियर है, जिसके बारे में हर स्टूडेंट्स एक बार जरूर सोचता है. 12वीं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स की चाहत होती है कि वह अच्छे से अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर इंजीनियर बने.

Advertisement

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि साइंस के साथ ही साथ मैथ्स भी मजबूत हों, तभी आप एक अच्छे इंजीनियर बन सकते हैं. इस फील्ड हर समय कुछ न कुछ नया होते रहता है.

जानिए कैसे बनेंगे आप इंजीनियर:
इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले बीई या बीटेक करना होता है. बीई का मतलब है बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, वहीं, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी को बीटेक कहा जाता है. ये दोनों ही कोर्स चार साल के होते हैं.

इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए महत्वपूर्ण एंट्रेंस एग्जाम:
इंजीनियरंग के कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए राज्य स्तर और देश स्तर पर कई परीक्षाएं होती है. इनमें से सबसे बड़ी परीक्षा आईआईटी जेईई के नाम से होती है. इस परीक्षा में 12वीं पास या 12वीं अंतिम साल के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से सवाल पूछे जाते हैं. वहीं सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली एआईईईई (AIEEE) अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के नाम से आयोजित होती है, जिसके रैंक के आधार पर देश के आईआईटी और एनआईटी कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है. वहीं, राज्यस्तर पर यूपीटीययूई- उत्तर प्रदेश, बीसीईसीई (बिहार), सीईई (कर्नाटक), पीईटी (मध्य प्रदेश), सीएपी (दिल्ली), जेम (पश्चिम बंगाल), सीईईटी (हरियाणा), सीईटी (पंजाब), पीईटी (राजस्थान) और कई अन्य राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. इन सभी परीक्षाओं के लिए हर साल जनवरी से मई के बीच नोटिफिकेशन जारी होता है.

Advertisement

जानिए इंजीनियरिंग के अच्छे ब्रांचेज के बारे में:
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग: यह इंजीनियरिंग का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां एयरोनॉटिक्स और स्पेस साइंस की पढ़ाई कराई जाती है. इस क्षेत्र में एविएशन, अंतरिक्ष, डिफेंस से संबंधित मशीनों और टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है. इस ब्रांच में आप मिलिट्री एयर क्राफ्ट, पैसेंजर प्लेन, हेलीकॉप्टर, सैटेलाइट, रॉकेट के कंट्रोल सिस्टम के बारे में पढ़ते हैं और इनके इंजीनियर बनते हैं. यह कोर्स चार साल का होता है.

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग: यह क्षेत्र डिजाइन और तकनीक का मिला-जुला रूप है. ऑटो डिजाइनर के रूप में आप इस फील्ड से जुड़ सकते हैं. इस फील्ड के इंजीनियर का मुख्य काम कार या अन्य वाहने के डिजाइन और तकनीक डेवलप करने का होता है. अगर आपकी इच्छा डिजाइन के क्षेत्र में है तो आप आईआईटी के साथ ही साथ अच्छे प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स से भी यह कोर्स कर सकते हैं.

जेनेटिक इंजीनियरिंग: इस फील्ड में प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण करियर के काफी अच्छे मौके हैं. एक जेनेटिक इंजीनियर का काम जींस की सहायता से पेड़-पौधे, जानवरों और इंसानों में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता करना होता है. फूड प्रोडक्शन को बढा़ने में भी ये इंजीनियर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं बायोलॉजी, केमिस्ट्री और मैथ्स से पास होना आवश्यक है. इस क्षेत्र के इंजीनियरों को बायोटेक लेबोरेटरी, डेयरी फार्मिंग, मेडिसिन, एंवायरनमेंट इंडस्ट्री में जॉब मिलते हैं.

Advertisement

माइनिंग इंजीनियरिंग: इस कोर्स में भूगर्भ विज्ञान, माइन सेफ्टी, रॉक मैकेनिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, माइन वेंटीलेशन, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट की शिक्षा दी जाती है. इसमें दाखिला लेने के लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री से 12वीं पास होना चाहिए. इस कोर्स को करने के बाद कोल इंडिया लिमिटेड, यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अलावे माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग: पेट्रोलियम इंजीनियरिंग को पेट्रोइंजीनियरिंग या पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग भी कहा जाता है. इस कोर्स में यह पढ़ाया जाता है कि कैसे न्यूनतम नुकसान पहुंचाते हुए पेट्रोलियम भंडार को धरती के नीचे से सुरक्षित धरातल पर लाया जाए. इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं साइंस (फिजक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) से पास होना जरूरी है. पेट्रोलियम इंजीनियर्स ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, बीपीएल में जॉब पा सकते हैं.

इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एटमी प्लांट्स, हाइड्रोइलेट्रिक पावर प्लांट्स, थर्मल पावर के संरचना और अवधारणा से संबंधित चीजें पढ़ाई जाती हैं. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की मांग मैन्युफैक्चरिंग, टेलिविजन, कंप्यूटर के सेक्टर में काफी है.

केमिकल इंजीनियर: इस फील्ड के इंजीनियरों का मुख्य काम रसायनों और रसायनिक उत्पादों के बारे में रिसर्च से लेकर उत्पाद बनाने तक का होता है. इस फील्ड में पेट्रोलियम, सिंथेटिक फूड, पेट्रो केमिकल्स, खाद्य एव कृषि उत्पादों से संबंधित जानकारियां दी जाती है. इस फील्ड से संबंधित इंजीनियर टेक्सटाइल, प्लास्टिक इंडस्ट्री से लेकर कांच या रबर इंडस्ट्री में काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement