राजधानी के चार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 16 जून से संयुक्त तौर पर ऑनलाइन आवेदन होगा. डीटीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए संयुक्त काउंसलिंग होगी. चारों विश्वविद्यालयों की दाखिला समिति ने तैयारी पूरी कर ली है.
जल्द औपचारिक तौर पर कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. अहम बात यह है कि अब हर विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ध्यान रहें कि जो विश्वविद्यालय संयुक्त तौर पर सीटें देंगे उनमें इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (आईजीडीटीयू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटीडी), डीटीयू और नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) शामिल हैं. छात्रों को प्रक्रिया के मुताबिक अपनी प्राथमिकता बतानी होगी. उन्हें बताना होगा कि वे चारों संस्थानों में से किसके किस कोर्स को पहली प्राथमिकता देते हैं.