अन्ना यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग एडमिशन की सिंगल विंडो काउंसलिंग सिस्टम के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने रेंडम नंबर्स जारी किए हैं.
तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन सेक्रेटरी ने कहा कि हमने सभी कैंडिडेट्स के लिए रेंडम नंबर्स जारी किए हैं. क्वॉलीफाई कैंडिडेट्स की रैंक लिस्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी.
दरअसल रेंडम नंबर भी कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए रैंक बांटने का एक क्राइटीरिया है. इंजीनियरिंग काउंसलिंग में अधिकतर स्टूडेंट्स के एक जैसे कट ऑफ मार्क्स आए हैं. इसलिए यूनिलर्सिटी ने स्कोर, मैथ्स, फिजिक्स, रेंडम नंबर और डेट ऑफ बर्थ को आधार बनाकर रैंक जारी की है.
आपको बता दें कि इस साल 1,54,238 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग के एप्लाई किया था जो कि पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी कम है.