scorecardresearch
 

15 साल में ली इंजीनियरिंग की डिग्री, टीचर्स कहते थे पढ़ाई में कमजोर

गुजरात के एक लड़के ने 15 साल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली है. इसका नाम है निर्भय ठक्‍कर.

Advertisement
X
निर्भय ठक्‍कर
निर्भय ठक्‍कर

Advertisement

गुजरात के एक लड़के ने 15 साल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली है. इसका नाम है निर्भय ठक्‍कर. इसने गुजरात टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी GTU से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) की डिग्री ली.

आपको जानकर हैरानी होगी कि निर्भय को कभी उसके अध्‍यापक कमजोर विद्याथी माना करते थे. पर उनके पिता ने उनके लिए नौकरी छोड़ी और खुद पढ़ाना शुरू किया. निर्भय के पिता धवल ठक्‍कर भी पेशे से इंजीनियर ही रहे हैं.

कहां की है पढ़ाई

निर्भय ने छह माह में ही कक्षा 8वीं से 10वीं की पढ़ाई कर ली थी. फिर अगले तीन माह में कक्षा 11वीं, 12वीं की पढ़ाई कर ली. उसने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (IGCSE) से स्‍कूलिंग की है. इसे कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्‍जामिनेशंस चलाती है.

निर्भय को फुटबॉल, चेस खेलना पसंद है. उन्‍हें स्विमिंग भी भाती है. वे कहते हैं कि अभी उन्‍हें इंजीनियरिंग की और पढ़ाई करनी है. वो डिफेंस सेक्‍टर में काम करना चाहता है और फ्यूचर के लिए नेक्‍स्‍ट जेनरेशन हथियार डेवलेप करना उसका सपना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement