बोलचाल में रोजाना हम कई ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो अंग्रेजी भाषा से लिए गए हैं. असल में वे जापानी और रूसी भाषा के शब्द हैं. जानें ऐसे शब्दों के बारे में.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अग्रेंजी में 6500 से ज्यादा ऐसे शब्द है जो दूसरी भाषाओं से लिये गए हैं. ऐसे ही कुछ शब्दों को अपनी भाषा में प्रयोग में लाकर आप बातचीत को रोचक बना सकते हैं.
Japanese words:
जानिए ऐसे ही कुछ जापानी और रूसी शब्दों के बारे में:
1. Tsunami(सूनामी)- भूकंप की वजह से आई समुद्री लहरें.
2. Sumo(सूमो)- जापान की हैवीवेट रैसलिंग.
3. Origami(ओरिगामी)- कागज की चिड़िया बनाने की जापानी कला.
4. Sudoku(सूडोकू)- नंबर का यूज करके बनाया गया पजल गेम.
5. Karate(कराटें)- हाथ और पैर का यूज करके ब्लॉक करने का मुकाबला.
6. Emoji(ईमोजी)- एक्सप्रेशन बताने के लिेए यूज की जाने वाली डिजिटल इमेज.
Russian words:
1. Soviet(सोवियत)- रुस में चुनी हुई एक सभा.
2. Vodka(वोडका)- रुस में राई, गेहूं और आलू की बनी शराब.