राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में 6-14 साल वाले स्टूडेंट्स के नामांकन में 20 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
दरअसल, राजस्थान में एनुअल स्टैट्स ऑफ एजुकेशन के मुताबिक 2006 में नामांकन 42.1 फीसदी थी, यह 2014 की रिपोर्ट में बढ़कर 42.1 फीसदी हो गई है. यह डेटा भारत के कुल 31 फीसदी नामांकन से कुछ ज्यादा है.
राजस्थान में 84,000 हजार सरकारी और 36,500 प्राइवेट स्कूल्स हैं. अगर रिपोर्ट पर गौर करें तो पाएंगे कि प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों स्तरों पर प्राइवेट स्कूल सरकारी स्कूल से ज्यादा अच्छा कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स नामांकन दर 75 फीसदी से घटकर 52.2 फीसदी हो गई है.