scorecardresearch
 

एमबीए के लिए एंट्रेंस टेस्ट

स्टूडेंट्स के पास करियर के तमाम विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की जानकारी भी होनी चाहिए.

Advertisement
X
Students
Students

स्टूडेंट्स के पास करियर के तमाम विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की जानकारी भी होनी चाहिए. यहां हम आपको ऐसे मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप अपने बेहतर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

योग्यता
आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस में ग्रेजुएशन और कम से कम 50 फीसदी नंबर. इसके अलावा कैट, मैट, सीमैट, स्नैप या जैट जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स में बेहतर स्कोर.

ऐसे करें मैट की तैयारी

एंट्रेंस प्रोसेस
मैनेजमेंट के कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैट, सीमैट, मैट, जैट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. आईआईएम, कुछ आईआईटी इंस्टीट्यूट, अधिकतर बी-स्कूल्स और यूनिवर्सिटीज में कैट और मैट में हासिल स्कोर के आधार पर जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयन किया जाता है.

कैट: इस एंट्रेंस टेस्ट का नाम कॉमन एडमिशन टेस्ट है. मैनेजमेंट कोर्सों में एडमिशन के लिए यह प्रचलित एडमिशन टेस्ट है. यह मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स द्वारा सम्मिलित रूप से लिया जाने वाला एग्जाम है. इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.iimcat.ac.in

मैट: देश के प्रमुख बिजनस स्कूलों में ऐडमिशन के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट (मैट) का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन ऑल इंडिया मैजेनमेंट असोसिएशन (आइमा) करती है. इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.aima.in

Advertisement

जॉब टिप्स पढ़ने के लिए करें क्लिक

जैट: जेवियर एडमिशन टेस्ट जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीटय़ूट (एक्सएलआरआई) जमशेदपुर कराता है.  एक्सएलआरआई इंस्टीटय़ूट भारत के मशहूर मैनेजमेंट संस्थानों में से एक है. इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.xlri.ac.in

सीमैट: सीमैट एग्जाम भी मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए है. इस टेस्ट को पास करने के बाद ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से जुड़े देश के कई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन मिलता है.इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.aicte-cmat.in

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीटय़ूड टेस्ट (SNAP): सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीटय़ूड (स्नैप) टेस्ट भी मैनेजमेंट की फील्ड में लिया जाने वाला कॉमन एंट्रेंस एग्जाम है. इस टेस्ट के आधार पर सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 17 इंस्टीट्यूट्स के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.sibm.edu

एनमैट: नारसी मॉनजी इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
www.nmims.edu

एमएएच-सीईटी- महाराष्ट्र एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

एफएमएस- दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का एंट्रेंस एग्जाम www.fms.edu

इग्नू ओपन मैट- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
www.isb.edu

इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली आईआईएफटी एंट्रेंस एग्जाम
www.iift.edu

एस.पी. जैन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
www.spjimr.org

Advertisement

मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीटय़ूट, गुड़गांव
www.mdi.ac.in

जमनालाल बजाज इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
www.jbims.edu

इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद
www.imt.edu

Advertisement
Advertisement