अर्नेस्ट रदरफोर्ड को दुनिया एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जानती है जिन्होंने फिजिक्स के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाने में अहम भूमिका निभायी. वे साल 1871 में 30 अगस्त के रोज ही पैदा हुए थे.
1. साल 1908 में केमिस्ट्री के नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए. उन्होंने रेडियोएक्टिव सब्सटेंस की केमिस्ट्री पर काफी काम किया था.
2. एटम के उनके मॉडल ने दिखाया कि चार्ज काफी छोटे न्यूक्लियस में केंद्रित होता है.
3. साल 1917 में नाइट्रोजन और अल्फा पार्टिकल के बीच न्यूक्लियर रिएक्शन में पहली बार एटम को बांटने का श्रेय भी उन्हें जाता है. उन्होंने प्रोटोन का भी पता लगाया था.
4. एलीमेंट रदरफोर्डियम (एलीमेंट 104) को उन्हीं से नाम मिला है.
5. वे कहते थे कि अगर आप किसी आम आदमी को अपनी फिजिक्स नहीं समझा सकते तो वो कोई अच्छी फिजिक्स नहीं है.