नेपाल में पिछले साल आए शक्तिशाली भूकंप से प्रभावित बच्चों के शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास के तहत यूरोपीय संघ और यूनीसेफ ने 650 अध्ययन केंद्रों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है.
नेपाल में यूरोपीय संघ के समन्वय प्रमुख आंद्रियास रोटेगर ने मकवनपुर जिले में एक समारोह में इन केंद्रों में से एक की बुनियाद रखी. उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनकालिक अध्ययन केंद्रों से छात्रों और स्कूली शिक्षकों के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा.
इसके साथ ही ये हमें शिक्षण केंद्रों को अधिक सुरक्षित बनाने और भविष्य में आपदा से निपटने की बेहतर तैयारियों के लिए जागरूकता बढ़ाने की जरूरत भी बताएंगे. इन 650 अध्ययन केंद्रों के निर्माण पर 40 लाख यूरो की लागत आनी है.