scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में 48 हजार स्कूलों का मूल्यांकन

छत्तीसगढ़ में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू हो गया है.

Advertisement
X
Students
Students

छत्तीसगढ़ में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के नाम पर संचालित किया जा रहा है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत राज्य के लगभग 48 हजार स्कूलों के मूल्यांकन के लिए गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का और शहरों में विशेष वार्ड सभाओं का आयोजन अलग-अलग तारीखों में किया जा रहा है. इनमें 33 हजार 715 प्राथमिक और 13 हजार 961 उच्च प्राथमिक (मिडिल) स्कूल शामिल हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों की ओर से आम जनता के बीच स्कूलों के काम-काज तथा बच्चों की पढ़ाई आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जा रही है. मूल्यांकन के लिए बीस बिन्दुओं पर आधारित विशेष पत्रक तैयार किया गया है, जिसमें प्रत्येक स्कूल के अध्यापन कार्य सहित पढ़ाई से जुड़ी अन्य जानकारी एकत्रित कर स्कूलों की ग्रेडिंग हो रही है. यह ग्रेडिंग ए, बी, सी और डी श्रेणियों में दी जा रही है. राज्य सरकार ने वर्ष में दो बार आम जनता की भागीदारी से ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं में स्कूलों के मूल्याकन का निर्णय लिया है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement