दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस में इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है. यूनिवर्सिटी में एडमिशन के नए फॉर्मूले को समझने के लिए हर कॉलेज में ऑपन डेज के सेशन होंगे.
आपको बता दें कि ओपन डेज की शुरूआत दाखिला प्रक्रिया से ठीक पहले शुरू होता है. इसमें पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाता है. देश के अन्य भागों के स्टूडेंट्स को जानकारी देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस और लाइव टेलीकास्ट का भी होगा. स्टूडेंट्स डीयू की साइट पर यह टेलीकास्ट देख सकते हैं.
डीयू के हर कॉलेज में सुबह दस बजे से एक बजे तक काउंसलिंग का सेशन होगा. जिसमें हर डिपार्टमेंट के प्रोफेसर कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताएंगे. इनसे स्टूडेंट्स एडमिशन और पाठ्यक्रम से संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं.