नर्सरी में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के एडमिशन को लेकर दिल्ली सरकार काफी सख्त दिखाई दे रही है.
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बच्चों के पेरेंट्स की शिकायतों का कारगर तरीके से निवारण करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया कि वे शिकायत निवारण समिति और उसकी प्रक्रियाओं के बारे में सूचना सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित करें.
साथ ही शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने जिला डीडीई को निर्देश दिया कि वे शिकायत निवारण के लिए नियत समय और दिन का रखा जाना सुनिश्चित करें.
डीओई द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया, ‘सभी डीडीई शिकायत निवारण के लिए निर्धारित समय और दिन रखें जब संबद्ध पार्टियों को बुलाया जाएगा और सुना जाएगा.’
इनपुट: भाषा