ज्ञात हो कि इन दिनों कश्मीर में सुरक्षा दलों द्वारा मारे गए आतंकियों को लेकर कई जगह बंद का असर देखा गया है. कश्मीर में काम करने वाले अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन कई दुकान, निजी कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान एव पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं. सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में भी बहुत कम लोग देखे गए हैं.
वे आगे बताते हैं कि सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे और कुछे स्थानों पर निजी कारें एवं ऑटोरिक्शे को चलते हुए देखा गया. गर्मी की छुट्टियों की वजह से घाटी में शैक्षणिक संस्थान तो बंद रहे और घाटी में जिला मुख्यालय भी बंद है.
कश्मीर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के अनुसार यूनिवर्सिटी में आज की निर्धारित परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि नई तारीखों के लिए अलग से नोटिस जारी होगा. हड़ताल के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षा स्थगित कर दी. स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाए निलंबित कर दी गई हैं और दक्षिण कश्मीर में फिलहाल के लिए मोबाइल सुविधा पूरी तरह रोक दी गई है, हालांकि ब्रॉडबैंड सेवाएं पहले की तरह चालू हैं.