स्कूल के दिनों में सबसे ज्यादा टेंशन और मजेदार किस्सों वाले दिनों में से एक होते हैं एग्जाम के दिन. जब क्लास के कुछ पढ़ाकू बच्चों में सभी को अपना तारणहार नजर आता था.
सारे स्टूडेंट उसके आस-पास ऐसे चक्कर लगाते हैं जैसे वो उनको किसी बड़ी मुसीबत से बचा लेगा. अब जिसने वीडियो गेम्स खेलने और फोन पर बातें करने की बजाय किताबों के साथ टाइम बिताया हो, उसका इन दिनों में हीरो बनना तो बनता है.
वैसे स्कूल के दिनों की सबसे मजेदार नजारा एग्जाम हॉल का होता है. कई स्टूडेंट्स के चेहरे पर टेंशन का टेम्पर दिखाई देता है तो कोई बस टाइमपास करने आता है. किसी को दूसरे के एक्सट्रा कॉपी लेने की टेंशन होती है तो किसी को फेल होने का डर.
बेशक आपने भी अपने स्कूलों के दिनों में ऐसे कई नजारे देखे होंगे, फिर एक बार अपनी उन सभी यादों को ताजा करिए...