scorecardresearch
 

बहन की वजह से पाई सफलता: CA टॉपर राहुल अग्रवाल

'मेरी बहन ने हमेशा मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम का काम किया' यह कहना है सीए फाइनल एग्जाम के ऑल इंडिया टॉपर राहुल अग्रवाल का

Advertisement
X
CA logo
CA logo

'मेरी बहन ने हमेशा मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम का काम किया' यह कहना है सीए फाइनल एग्जाम के ऑल इंडिया टॉपर राहुल अग्रवाल का. राहुल ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल एग्जाम में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. राहुल के 75.5 फीसदी अंक आए हैं.

राहुल ने कहा, 'मेरी सफलता के पीछे मेरी बहन का हाथ है. मेरी बहन ने जहां मुझे हमेशा प्रेरित किया वहीं एग्जाम की तैयारी के समय एक सपोर्ट सिस्टम की तरह मदद करती रही. 'इंडिया टुडे' से खास बातचीत में अपनी खुशी का इजहार करते हुए राहुल ने कहा, 'मेरे लिए यह पहला मौका नहीं है जब मैंने सफलता हासिल की है. इससे पहले मैंने सीए फाउंडेशन में टॉप किया था. लेकिन इस बार जो खुशी हो रही है वो उससे कहीं ज्यादा है.'

Advertisement

राहुल ने अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपनी बहन को दिया है. आपको बता दें कि राहुल की बहन रुही अग्रवाल ने भी सीए फाइनल में टॉप किया था. राहुल का मानना है कि जीवन में हर दिन ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके आगे बढ़ा जा सकता है. राहुल ने दिन में 14-15 घंटे की लगातार पढ़ाई को सफलता का मंत्र बताया है.

Advertisement
Advertisement