सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की दो मार्च से शुरू होने जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम में शामिल होने वाले विकलांग छात्रों को तीन घंटे के पेपर में 60 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा.
ढाई घंटे के पेपर में 50 मिनट, दो घंटे के पेपर में 40 मिनट और डेढ़ घंटे के पेपर में 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा.
सीबीएसई ने सभी सेंटर के सुप्रीटेंडेंट को विकलांग छात्रों के लिए विशेष रूप से सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे सामान्य छात्रों का आंकड़ा इस बार पिछले साल की तुलना में बढ़ गया है.
10वीं में इस साल पिछले साल की तुलना में 3.37 फीसदी और 12वीं में 1.01 फीसदी ज्यादा छात्र शामिल होंगे. इस साल क्लास 10 में 13 लाख 73 हजार और क्लास 12 में 10 लाख 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा देंगे. नकल रोकने के लिए सीबीएसई ने सभी संवेदनशील केंद्रों पर फुल टाइम ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं.