scorecardresearch
 

कुछ ऐसे थे आयरन मैन सरदार पटेल...

आजादी के बाद हिंदुस्‍तान बनाने में सबसे हम किरदार अदा करने वाले सरदार पटेल के बारे में जानिए खास बातें...

Advertisement
X
सरदार पटेल
सरदार पटेल

Advertisement

सरदार बल्‍लभ भाई पटेल को आयरन मैन भी कहा जाता था. क्‍यों थे वे खास, आज हम आपको बताते हैं...

उन्‍हें IAS, IPS और केंद्रीय सेवाओं का जनक माना जाता है.

देश के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बने.

शतरंज के बेताज बादशाह हैं 'आनंद'...

500 रियासतों को भारतीय गणराज्‍य में मिलाने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है.

गुजराती किसानों को कैरा डिस्ट्रिक्‍ट को-ऑपरेटिव मिल्‍क प्रोड्यूसर्स यूनियन बनाने के लिए प्रेरित किया, जो बाद में अमूल बनी.

2,600 साल पहले आया था रुपया, जानें पूरी कहानी...

500 अलग-अलग रियासतों को आजाद भारत का हिस्‍सा बनाया.

सरदार का निधान साल 1950 में 15 दिसंबर को हुआ था.

वे कहते थे, 'विनम्रता अक्‍सर बाधक बन जाती है, इसलिए अपनी आंखों को गुस्‍से से लाल होने दीजिए और अन्‍याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए.'

Advertisement
Advertisement