बाबर ने ही हिंदुस्तान में मुगल सल्तनत की नींव रखी थी. आज जानिए उनके बारे में ये बातें...
पूरा नाम था जहीर-उद-दीन मोहम्मद बाबर.
12 साल की उम्र में वो फरगाना के बादशाह बने, जो आज उज्बेकिस्तान के नाम से जाना जाता है.
बाबरनामा में अपनी जिंदगी का सार लिखा.
समरकंद हारने के बाद हिंदुस्तान जीतने का मिशन शुरू किया और 1519 में चेनाब पहुंचा.
1526 में पानीपत की जंग, 1527 में खानवा की जंग, 1528 में चंदेरी की जंग और 1529 में घाघरा की जंग ऐसी लड़ाईयां हैं, जिन्होंने बाबर को हिंदुस्तान में स्थापित किया.
बाबर का इंतकाल 14 फरवरी 1483 में हुआ था.