scorecardresearch
 

जानें, कैसे हुई थी रूस को क्रांति का रास्ता दिखाने वाले लेनिन की मौत

रूस को क्रांति का रास्ता दिखाने वाले व्लादिमीर का निधन 21 जनवरी को हुआ था. लेनिन की मौत कैसे हुई जानिये...

Advertisement
X
Russian communist Vladimir Lenin
Russian communist Vladimir Lenin

Advertisement

रूस को क्रांति का रास्ता दिखाकर सत्ता तक पहुंचने वाले व्लादिमीर लेनिन का निधन साल 1924 में आज ही के दिन यानी कि 21 जनवरी को निधन हुआ था.

54 साल की उम्र में स्ट्रोक की वजह से उनका निधन हो गया था.

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री जो हिन्दुस्तानी अखबार का संवाददाता था...

रूस के इतिहास में लेनिन का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. यहां तक कि विश्व की राजनीति को उन्होंने एक नया रंग दिया.

लेनिन के बारे में ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे में संभवत: आपको जानकारी नहीं होगी. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें...

ऐसे थे अमेरिका के 'पितामह' फ्रेंकलिन...

लेनिन अक्सर कहते थे कि बंदूक वाला एक शख्स, बंदूक ना रखने वाले 100 शख्स को काबू कर सकता है.

साल 1917 में कम्युनिस्ट ने अगर रूप पर कब्जा किया, उसके पीछे लेनिन का ही दिमाग था.

Advertisement

वियतनाम युद्ध: 30 लाख लोगों की गई थी जान

वो युनाइटेड सोवियत सोशलिस्ट रिपब्ल‍िक या USSR के पहले प्रमुख थे.

उन्हें कई लोग इतिहास के सबसे महान क्रांतिकारियों में से एक मानते हैं.

मोगली के 'पापा' हैं किपलिंग, ऐसे हुए मशहूर

राज‍नीति को केंद्र में रखते हुए उन्होंने कई किताबें लिखीं, जो बेहद प्रचलित भी हुईं.

Advertisement
Advertisement