दुनिया में 65 करोड़ लोगों के पास पीने लायक साफ पानी नहीं है.
पानी और स्वच्छता पर 1 डॉलर खर्च करने पर हमें, 4 डॉलर हासिल होते हैं.
पांच साल से कम उम्र के 900 बच्चे रोजाना डायरिया से मर रहे हैं, मतलब हर 2 मिनट में एक बच्चा.
10 में से 1 इंसान के पास साफ पीने लायक पानी नहीं है.
दुनिया में महिलाएं और बच्चे 12.5 करोड़ घंटे सिर्फ पानी जमा करने में खर्च करते हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS