scorecardresearch
 

#WorldTuberculosisDay मामूली खांसी को ना करें नजरअंदाज

भारत में टीबी अपने पैर पसार रहा है, और न जाने ये बीमारी जड़ से कब खत्म होगी. आज World TB Day है. ‘यूनाइट टू एंड टीबी’ (टीबी के खात्मे के लिए एकजुट हों) का नारा दिया गया है. 

Advertisement
X
World Tuberculosis Day
World Tuberculosis Day

डॉ. रॉबर्ट कॉच ने 1882 में आज ही के दिन पता लगाया था कि ट्यूबरकुलोसिस की असली वजह टीबी बेसिलस है. उसी दिन से ये दिन 'वर्ल्ड टीबी डे' (World Tuberculosis Day ) के रूप में मनाया जाने लगा.

Advertisement

लगातार खांसी को हल्के में लेने की भूल मत कीजिए. ये कब नासूर बन जाएगी, पता नहीं चलेगा. आज 'वर्ल्ड टीबी डे' सेलिब्रेट करने का मकसद लोगों के बीच इसे लेकर अवेयरनेस फैलाना है.

WORLD WATER DAY: पानी की हर बूंद कीमती है...

जानते है टीबी से जुड़ी कुछ बातें:-

1. 80% टीबी के मामले लंग्स की वजह से होते हैं.

2. 70% मामलों में 15-54 साल के बीच के लोग टीबी के गिरफ्त में आते है. 

जिनकी शहनाई की धुन पर होता है आत्‍मा का परमात्‍मा से मिलन

3. दुनिया का हर चौथा टीबी का मरीज होता है.

4. भारत को सालाना 15 खरब रुपए से ज्यादा का नुकसान होता है .

#ShaheedDiwas भगत सिंह की फांसी से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

5. 2050 तक टीबी को खत्म करने के लिए भारत में इसके घटने की दर 19-20%  होनी चाहिए, जो फिलहाल 2% है.

Advertisement

6. World TB Day पर डब्ल्यूएचओ ने इस बार ‘यूनाइट टू एंड टीबी’ (टीबी के खात्मे के लिए एकजुट हों) का नारा दिया है. टीबी के लिए लगातार बजट भी जारी किया जा रहा है, लेकिन टीबी के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement