scorecardresearch
 

छोटी कहानी के बड़े लेखक थे एंटन...

रूस का वो लेखक, जिसने दुनिया को छोटी कहानी लिखने का बड़ा हुनर सिखाया, जानिए उनके बारे में...

Advertisement
X
एंटन चेखोव
एंटन चेखोव

Advertisement

एंटन चेखोव को दुनिया के मशहूर लेखकों में से एक माना जाता है. जानिए उनके बारे में खास बातें...

- मशहूर नाट्यकार और लेखकर एंटन चेखोव का जन्‍म साल 1860 में 29 जनवरी को हुआ था.
- वो जटिल प्‍लॉट के बजाय अपने लेखन में मनोदशा और मंशाओं पर फोकस करते थे.
- उनका लेखकर पढ़कर कोई भी आसानी से रूसी समाज और जीवनशैली का अंदाजा लगा सकता है.

जिसने आसमां तक पहुंचाया देश को...

- ए ड्रीयरी स्‍टोरी, द ब्‍लैक मॉन्‍क, पीलंट्स, वॉर्ड नंबर सिक्‍स जैसी कृतियों ने उन्‍हें लघु कथाओं का दिग्‍गज बना दिया.
- उन्‍होंने डॉक्‍टरी की पढ़ाई की लेकिन उसके बाद पत्रकार बने और कॉमिक स्‍केच बनाने लगे.
- नाटक और शॉर्ट स्‍टोरी के अलावा चेखोव को चिट्ठियों को साहित्यिक उपलब्धियों की तरह लिया जाता है.
- द सीगल, द चेरी ऑर्चर्ड और अंकल वान्‍या उनके शानदार नाटकों में से हैं.

Advertisement
Advertisement