scorecardresearch
 

B.Ed की फर्जी डिग्री देने वालों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नजर

बीएड की फर्जी डिग्री देने वालों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नजर, 6000 बीएड कॉलेजों को भेजा नोटिस. पढ़ें क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
B.Ed college
B.Ed college

Advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा गुणवक्ता को लेकर रायपुर में आयोजित एक वर्कशॉप में कहा है कि देश में 6 हजार ऐसे B.Ed कॉलेज, जो तुरंत डिग्री देने का दावा करते हैं, ऐसे कॉलेजों को नोटिस दिया गया है. ये कॉलेज अपनी व्यवस्था में यदि जल्दी सुधार नहीं करेंगे तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा.

इन 3 रास्तों से बन सकते हैं आप टीचर, जानिये कैसे...

शिक्षा की गुणवक्ता पर आयोजित एक वर्कशॉप में जावड़ेकर बोल रहे थे. इस वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ के अलावा झारखण्ड और ओडिसा के शिक्षा संस्थानों ने भी शिरकत की. जावेडकर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवक्ता सुधारने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने RTE का उलंघन करने वाले स्कूलों को चेतावनी दी कि यदि उनके खिलाफ जांच सही पाई गई तो उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इस वर्कशॉप में जावड़ेकर ने मीडिया से दूरी बनाये रखी और पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

करियर चुनने से पहले खुद से पूछे ये 4 सवाल

छत्तीसगढ़ में कोयला उत्खनन के मामले के बारे में श्री जावड़ेकर ने कहा कि जहां भी कोयला होगा वहां उत्खनन होगा, लेकिन इसके लिए पर्यावरण नियमों की अनदेखी नहीं होगी. उत्खनन के लिए पर्यावरण नियमों का पालन कंपनियों से कराया जाएगा. पर्यावरण की सरक्षा को लेकर केंद्र सरकार जागरुक है. ग्रीन इंडिया मिशन के तहत देश में हरियाली प्रसार के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

देश भर में चल रहे हैं फेक इंजीनियरिंग कॉलेज, UGC ने जारी की लिस्‍ट

Advertisement
Advertisement