scorecardresearch
 

एक सेमेस्टर पूरा करने के बाद छात्रों को पता चला कॉलेज है फर्जी

कर्नाटक में एक फर्जी कॉलेज का मामला सामने आया है, जहां छात्रों को एक एक सेमेस्टर पूरा करने और परीक्षा देने के बाद पता चला कि दरअसल वो जिस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, वह फर्जी है... जानिये कैसे हुआ इस बात का खुलासा और क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
फेक यूनिवर्सिटी
फेक यूनिवर्सिटी

Advertisement

B.Com, BBM और BSc कोर्स में पहला समेस्टर पूरा करने के बाद छात्रों ने परीक्षा दी और वो परिणाम का इंतजार करते रहे. एग्जाम रिजल्ट आने में जब महीनों देरी होने लगी तो छात्रों ने कॉलेज के अधि‍कारियों से सवाल पूछने शुरू कर दिए. कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया देरी उनकी ओर से नहीं बल्क‍ि बेंगलुरु यूनिवर्सिटी की ओर से है, जिससे वो संबद्ध हैं.

लेकिन और भी पूछताछ करने के बाद पता चला कि B.Com, BBM और BSc कोर्स कराने और उसकी डिग्री देने का दावा करने वाला यह कॉलेज दरअसल बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से संबद्ध है ही नहीं.

CBSE 10वीं बोर्ड के लिए पढ़ें 6 विषय, वोकेश्नल सब्जेक्ट हुआ अनिवार्य

जी हां, हैरान कर देने वाला यह मामला कर्नाटक का है. कर्नाटक के मल्लथल्ली स्थति इस कॉलेज में 49 छात्र पढ़ते हैं, जिन्होंने विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए मोटी फीस भरी है.

Advertisement

फर्जी कॉलेज का खुलासा तब हुआ जब फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के नतीजे आने में देर होने लगी और एक लड़की ने इस पर सवाल खड़े कर दिए.

वह छात्रा बस यहीं नहीं रुकी. वह बेंगलुरु यूनिवर्सिटी पहुंच गई, जो उसकी कॉलेज से बस कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने उन्हें या उनके क्लासमेट्स को परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी. लिहाजा हॉल टिकट, सर्टिफिकेट कुछ भी यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नहीं किया गया है.

BOARD EXAM: परीक्षा देने जाने से पहले जान लें CBSE के ये नियम

छात्रा को यह बात समझ आ गई कि उनके कॉलेज ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. कॉलेज ने फर्जी एडमिशन लेटर जारी किए और फर्जी हॉल टिकट जारी कर उन्हें परीक्षा भी देने दिया.

फर्जी कॉलेज ने न केवल छात्रों से एडमिशन की मोटी रकम वसूली, बल्क‍ि उनका कीमती एक साल का समय भी बरबाद किया.

मामले की एफआईआर करा दी गई है. माना जा रहा है कि बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से संबद्ध होने के नाम पर ऐसे कई कॉलेज हैं, जिनका पर्दाफाश हो सकता है.

Advertisement
Advertisement