scorecardresearch
 

इन लोगों ने असफलता के बाद पाई सफलता

एक सच हमेशा याद रखिए कि दुनिया के सबसे तेज़ दिमाग शख्सियतें शुरुआत में अक्सर असफल हुईं है. जानिए किन महान लोगों से प्रेरणा ले सकते हैं आप?

Advertisement
X
Albert Einstein
Albert Einstein

Advertisement

परीक्षाओं के ख़राब नतीजों से परेशान हैं तो एक सच हमेशा याद रखिए कि दुनिया के सबसे तेज़ दिमाग शख्सियतें शुरुआत में अक्सर असफल हुईं है. जानिए किन महान लोगों से प्रेरणा ले सकते हैं आप?

 

बिल गेट्स

दुनिया के सबसे अमीर इंसान बनने से पहले बिल गेट्स ने हावर्ड कॉलेज में बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अपना पहला बिज़नेस शुरू किया जो बुरी तरह असफल साबित हुआ.

 

अल्बर्ट आइंस्टीन

दुनिया में जीनियस के तौर पर पहचाने जाने वाले वैज्ञानिक आइंस्टीन चार साल तक बोल और सात साल की उम्र तक पढ़ नहीं पाते थे. इस कारण उनके मां-बाप और शिक्षक उन्होंने एक सुस्त और गैर-सामाजिक छात्र के तौर पर देखते थे. इसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया और ज़्यूरिच पॉलिटेक्निक में दाखिला देने से इंकार कर दिया गया. इन सब के बावजूद वे भौतिक विज्ञान की दुनिया में सबसे बड़ा नाम साबित हुए.

Advertisement

 

वॉल्ट डिज़्नी

नौकरी के दौरान वॉल्ट डिज़्नी को अख़बार के संपादक ने ये कहकर निकाल दिया कि उनके पास कल्पनाशीलता और नए विचार नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने व्यवसाय शुरु किए लेकिन दिवालिए हो गए. इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उनके नाम से एक पूरा साम्राज्य चलता है जिसके हम सब गवाह हैं.

 

थॉमस एडीसन

एडीसन ने एक बार बताया था कि वह स्कूल में जो भी सीखने, उसमें नाकाम साबित होते. उन्हें पहली दो नौकरियों से निकाल दिया गया था. ऐसे ही हज़ार नाकामियों के बाद उन्होंने वो कर दिखाया जिसके बाद पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना. इस सफलता के बाद उन्होंने कहा, 'मैं हारा नहीं बल्कि मैंने ऐसे हज़ार रास्ते खोजे जिनसे सफलता नहीं मिल सकती'.

 

विंस्टन चर्चिल

नोबल पुरस्कार जीतने वाले और दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए विंस्टन चर्चिल की भी कहानी संघर्ष से भरी है. स्कूली शिक्षा के दौरान चर्चिल 6वीं क्लास में फेल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री बनने से पहले अपने हर चुनाव में वो फेल हुए लेकिन उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा.

 

विंसेंट वेन गॉघ

अपनी पूरी ज़िंदगी के दौरान विंसेंट अपनी बनाई सिर्फ एक ही पेंटिंग बेच पाए थे. वो एक भी उनके दोस्त ने बहुत कम पैसों में खरीदी थी. आज विंसेंट कला के सबसे बड़े दिग्गज़ों में गिने जाते हैं और उनकी पेंटिंग्स करोड़ों में बिकती हैं.

Advertisement

 

स्टीवन स्पिलबर्ग

दु‌निया में अरबों कमाने वाली जुरासिक पार्क जैसी फिल्म के निर्देशक स्पिलबर्ग को एक बार नहीं तीन बार कैलिफॉर्निया की साउदर्न यूनिवर्सिटी ऑफ थियेटर एंड टेलीविज़न में दाखिले से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहीं और से शिक्षा ली और अपने काम के लिए बीच में पढ़ाई छोड़ दी. 35 साल बाद वो दोबारा उस कॉलेज में पहुंचे और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

 

चार्ल्स शुल्ज

विख्यात पीनट्स कॉमिक्स स्ट्रिप बनाने वाले शुल्ज को शुरुआत में असफलता का सामना करना पड़ा. उनके स्कूल ने एक बार उनके कार्टून को ईयरबुक में शामिल करने से इंकार कर दिया था.

 

चार्ल्स डार्विन

इंसानी विकास सिद्धांत के जनक के तौर पर पहचाने जाने वाले चार्ल्स डार्विन को अक्सर सपने में खोए रहने वाला आलसी जैसे शब्दों को सुनना पड़ता था. उन्होंने लिखा कि मेरे पिता और मुझे सिखाने वाले मुझे बेहद साधारण और औसत बुद्धिमता का मानते थे.

 

रबिंद्रनाथ टैगोर

भारत की ओर से इकलौते नोबल पुरस्कार जीतने वाले महान क़वि और साहित्यकार रबिंद्रनाथ टैगोर स्कूल में फेल हो गए थे. उनके शिक्षक उन्हें पढ़ाई में ध्यान न देने वाले छात्र के तौर पर पहचानते थे. बाद में वही टैगोर देश का गर्व साबित हुए.रबिंद्रनाथ टैगोर ने ही लिखा था कि "हर ओक का पेड़, पहले ज़मीन पर गिरा एक छोटा सा बीज होता है."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement