scorecardresearch
 

जापान की तरफ बढ़ रहा समुद्री तूफान फैनफोन : नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि पूर्वी गुअम द्वीप में बीते शुक्रवार उत्पन्न हुआ तेज समुद्री तूफान फैनफोन दक्षिण जापान की तरफ बढ़ रहा है. नासा के ट्रॉपिकल रेनफाल मेजरिंग मिशन (TRMM) उपग्रह की मदद से यह सूचना मिली.

Advertisement
X
NASA
NASA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि पूर्वी गुअम द्वीप में बीते शुक्रवार उत्पन्न हुआ तेज समुद्री तूफान फैनफोन दक्षिण जापान की तरफ बढ़ रहा है. नासा के ट्रॉपिकल रेनफाल मेजरिंग मिशन (TRMM) उपग्रह की मदद से यह सूचना मिली.

Advertisement

नासा और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के साझा उपक्रम टीआरएमएम उपग्रह ने समूद्री तूफान में तेज और हल्की बारिश और हवाओं का अनुमान लगाया.

नासा के बयान के अनुसार समुद्री तूफान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी और हवाओं के साथ अगले कुछ दिनों में जापान के दक्षिणी हिस्से से टकरा सकता है.

Advertisement
Advertisement