गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पूर्व प्रभाव से फीस में बढ़ोतरी को लेकर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि बढ़ोतरी को वापस लिया जाएगा.
केजरीवाल ने ट्वीट कर एक श्रृंखला में कहा, मालूम हुआ है कि आईपी विश्वविद्यालय के कॉलेजों में फीस में इजाफा कर दिया गया है. छात्रों ने आंदोलन किया. मेरे प्रिय छात्रों, कृपया चिंता न करो. मैंने शिक्षा विभाग से इसे वापस लेने के लिए कहा है. अच्छे से पढ़ाई कीजिए. परीक्षओं के लिए शुभकामाएं.
My dear students, pl don't worry. I hv asked Edu dept to roll it back. Study well. Best wishes 4 ur exams(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2016
मुख्यमंत्री की घोषणा छात्रों के एक समूह की ओर से सिविल लाइन से उनके घर तक एक विरोध मार्च निकालने का बाद आई है. इस हफ्ते के शुरू में आईपीयू के कॉलेजों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. उन्होंने फीस ढाचे में पूर्व प्रभाव से करीब 24 फीसदी की भारी बढ़ोतरी को लेकर अपनी असहमति जाहिर की थी.