गूगल ने आज डूडल बनाकर फ्रांस के नेत्र विशेषज्ञ फर्डिनैंड मोनोयेर को सम्मान दिया है. आज फर्डिनैंड मोनोयेर का 181वां जन्मदिन है. गूगल ने इस मौके पर एनिमेटेड डूडल
बनाया है, जिसमें 'o' के स्थान पर आंखें बनाई गई हैं और बगल में एक एनीमेटेड मोनोयेर चार्ट भी बनाया गया है. गूगल में आंखों का रंग भी बदल रहा है.
गूगल डूडल पर छाई दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
फर्डिनैंड मोनोये का जन्म 9 मई 1836 को हुआ था. वह दृष्टि मापने की इकाई डायोप्टर के जनक के रूप में जाने जाते हैं. डायोप्टर वह यंत्र है, जिसके जरिए आंखों का विजन मापा जाता है.
आप अक्सर आंखों की जांच के लिए जब डॉक्टर के पास जाते होंगे तो आपको सबसे पहले अलग-अलग अक्षरों और साइज का एक फॉर्मेट दिखाता है, जिसे पढ़कर डॉक्टर
आपकी आंखों को टेस्ट करता है. इसे ही डायोप्टर कहते हैं.
GOOGLE ने अपने अंदाज में मनाई 'कलम के सिपाही' की 136वीं जयंती
सबसे दिलचस्प बात यह कि फर्डिनैंड मोनोये ने चार्ट में अपना भी नाम डाला था. अगर आप चार्ट को नीचे से ऊपर पढ़ते हैं तो उनका नाम पढ़ सकते हैं. आज डूडल बिल्कुल विजन क्लियरटी के आधार पर बनाया गया है.
मोनोयेर चार्ट का इस्तेमाल दुनियाभर में साल 1872 से किया जा रहा है.
7 नये ग्रहों को गूगल का सलाम, बनाया डूडल
Ferdinand Monoyer की मृत्यु 1912 में 76 साल की आयु में ल्योन में ही हुई.