केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को अपने बजट भाषण में कहा कि देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जैसे छह अतिरिक्त संस्थान स्थापित किए जाएंगे.
लोकसभा में बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और असम में ये संस्थान स्थापित किए जाएंगे. बिहार में एम्स की तर्ज पर दूसरा संस्थान स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत में वृद्धि को देखते हुए राज्य में एम्स जैसा एक अतिरिक्त संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव करता हूं.'
- इनपुट IANS