scorecardresearch
 

फाइनेंशियल टाइम्स की ग्लोबल एमबीए रैकिंग में आईआईएम-ए और आईएसबी ऊपर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-अहमदाबाद इस साल फाइनेंशियल टाइम्स (लंदन) की टॉप फुल टाइम ग्लोबल एमबीए रैंकिंग-2015 में ऊपर पहुंचा है.

Advertisement
X
IIM Ahmedabad
IIM Ahmedabad

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-अहमदाबाद इस साल फाइनेंशियल टाइम्स (लंदन) की टॉप फुल टाइम ग्लोबल एमबीए रैंकिंग-2015 में ऊपर पहुंचा है. जहां पिछले साल आईआईएम-अहमदाबाद की रैंकिंग 30 थी, वहीं अब ये 26वें नंबर पर पहुंच गया है.

Advertisement

फाइनेंशियल टाइम्स (लंदन) की वैश्विक एमबीए रैंकिंग-2015 में देश का प्रमुख बिजनेस स्कूल इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) भी उपर चढ़ा है. हालांकि, इस सूची में आईएसबी 36 से 33वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल 68वें स्थान पर रहा आईआईएम-बी इस बार फिसलकर 82वें स्थान पर पहुंच गया है.

सूची में लगातार छठी बार टॉप पर हॉवर्ड बिजनेस स्कूल रहा है. वहीं लंदन बिजनेस स्कूल इस बार चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. फाइनेंशियल टाइम्स की वेबसाइट पर कहा गया है कि यह रैकिंग बिजनेस स्कूलों के सर्वेक्षण और 2011 में उनके ग्रेजुएट्स के विचार पर आधारित है.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement