चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का कल्चरल फेस्ट 20 और 21 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है. इसके कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
यहां सोलो डांस, ग्रुप डांस, ढोल भांगड़ा, संगीत और पंजाबी गायिकी का आयोजन होगा. इसके अलावे थियेटर, फाइन आर्ट्स, कविता पाठ, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग से भी स्टूडेंट्स अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे.
स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल एट्रैक्शन के तौर पर आरजे हंट, डीजे हंट और एंकर हट भी होगा. जो भी इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जीतेंगे उन्हें कैश प्राइज दिया जाएगा.
जो भी इस फेस्ट के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं वे 15 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.