scorecardresearch
 

महाराजा अग्रसेन बालिका स्कूल में प्रेयर के दौरान फायरिंग

लखनऊ में डालीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन बालिका स्कूल में मंगलवार सुबह प्रार्थनासभा के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.

Advertisement
X
Maharaja Agrasen Public School
Maharaja Agrasen Public School

लखनऊ में डालीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन बालिका स्कूल में मंगलवार सुबह प्रार्थनासभा (प्रेयर) के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.

Advertisement

प्रार्थना कर रहीं बच्चियां जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगीं. टीचरों ने किसी तरह बच्चियों को क्लासरूम में ले जाकर कमरा भीतर से बंद किया. झगड़े और बीच-बचाव में दोनों पक्षों के छह लोगों को गोलियां लगीं. सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बवाल के बावजूद स्कूल बंद नहीं हुआ. दोनों पक्ष मूल रूप से काकोरी के हलुआपुर गांव के रहने वाले हैं और विद्यालय परिसर में स्थित धर्मशाला में ही अवैध रूप से रहते हैं.

बताया जा रहा है कि विवाद बाइक का शीशा टूटने को लेकर हुआ. प्रार्थना के लिए सुबह साढ़े सात बजे स्कूल के मैदान में बच्चियां व टीचर एकत्र हुए थे. इसी बीच धर्मशाला में रह रहे प्रॉपर्टी डीलर बाल गोविंद त्रिपाठी और उनके सामने रहने वाले बीटेक छात्र अभिलाष उर्फ अभय मिश्रा के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष स्कूल परिसर में घुस गए .

Live TV

Advertisement
Advertisement