दुनिया में वैसे तो करोड़ों कारें हैं जो सड़कों पर दौड़ती रहती हैं, लेकिन मर्सिडीज की बात ही जुदा है. मर्सिडीज का क्लास और उसका आराम तो बस सबसे अलग है. हम आपको बताते चलें कि साल 1926 में 28 जून के रोज ही गोतलिएब डैमलर और कार्ल बेंज की कंपनियों के विलय के बाद मर्सिडीज बेंज का जन्म हुआ था.
1. मर्सिडीज की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार C-क्लास की है. इस मॉडल की एक करोड़ कारें बिक चुकी हैं.
2. मर्सिडीज साल 1994 में हिंदुस्तान में पहुंची और यहां उसे 18 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
3. एक चक्र के भीतर तीन सिरों वाला यह निशान जमीन, हवा और पानी का सूचक है.
4. मर्सिडीज बेंज जर्मन बिग 3 का हिस्सा है, जिसमें उसके साथ ऑडी और BMW भी हैं.