युवाओं को रोजगार पाने में मदद करने के लिए सरकार देश की पहली नेशनल स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में खोलेगी. यह घोषणा स्किल डेवलपमेंट और इंटरप्रेन्योशिप के केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की.
उन्होंने कहा कि सरकार एक कौशल नीति तैयार करने वाली है, जो अगले तीन महीने में पूरी हो जाएगी.स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को वोकेशनल कोर्सेज के माध्य़म से ऐसे कोर्स करवाएगी जो उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करेंगे.
रुडी ने कहा कि सरकार का ध्यान अब स्टूडेंट्स को केवल डिग्रियां देने पर नहीं है, बल्कि ऐसे युवाओं की संख्या तैयार करने पर है जिनके पास आधुनिक काम करने का हुनर हो. उन्होंने यह भी कहा कि स्किल डेवलपमेंट के मानक सरकार की ओर से नहीं बल्कि रोजगार से संबंधित कंपनियों के माध्यम से तय किए जाएंगे.