आज रविवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. शाम के 5:40 बजे यह सूर्य ग्रहण शुरू होगा और रात के 10:01 मिनट तक रहेगा. यह भारत में आंशिक रूप से
दिखाई देगा. जबकि दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, और हिंद महासागर में इसे पूर्ण रूप में देखा जा सकेगा.
आज है साल पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान
बता दें कि इस साल आसमान में हमें ऐसे ही चार ग्रहण देखने को मिलेंगे. साल का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण हिन्दुस्तान में 26 फरवरी 2017 को यानी कि आज देखने को मिलेगा. जबकि साल 2017 का पहला चन्द्र ग्रहण 11 फरवरी 2017 को ही हो चुका है. इस साल दूसरा आंशिक चन्द्र ग्रहण अगस्त 7 को होगा, जबकि दूसरे सूर्य ग्रहण का खगोलीय योग 21 अगस्त 2017 को है. 26 फरवरी को होने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक है, इसलिए ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
क्या आप जानते हैं सूर्य ग्रहण कैसे लगता है. सूर्य ग्रहण से संबंधित कई जानकारियां यहां दी जा रही हैं...
वैज्ञानिकों के अनुसार किसी खगोलीय पिण्ड का पूर्ण अथवा आंशिक रुप से किसी अन्य पिण्ड से ढक जाना ग्रहण कहलाता हैं. सूर्य ग्रहण तब कहा जाता है, जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चन्दमा आ जाता है. इसकी वजह से पृथ्वी के कुछ हिस्सों पर से सूर्य नजर नहीं आता. जब सूर्य पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से चन्द्र द्वारा ढक जाता है तो उसे सूर्य ग्रहण अथवा आंशिक सूर्य ग्रहण कहां जाता हैं.
सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं
पूर्ण सूर्यग्रहण
आंशिक सूर्यग्रहण
वलय सूर्यग्रहण
सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी के उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव प्रभावित होते हैं. इसलिए यह अवधि ऋणात्मक मानी जाती है. सूर्य से अल्ट्रावॉयलेट किरणें निकलती हैं, जो एंजाइम सिस्टम को प्रभावित करती हैं, इसलिए सूर्यग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.
नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. इसको देखने के लिए वैज्ञानिक प्रमाणित टेलिस्टकोप का ही इस्तेमाल करना चाहिए. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए
वैसे चश्में का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें अल्ट्रावॉयलेट किरणों को रोकने की क्षमता हो.
भारत में कब से कब तक दिखेगा ग्रहण
रविवार को 5 बजकर 40 मिनट से शुरू होने वाले सूर्य ग्रहण को भारत में आशिंक रूप से पहली बार शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ही देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण रात के
8 बजकर 28 मिनट पर अपनी अधिकतम अवस्था में होगा, लेकिन भारत में इस समय रात हो चुकी होती है इसलिय यह यहां दिखाई नहीं देगा. सूरज की ऐसी खगोलीय स्थिति
मात्र 1 मिनट 22 सेकेंड ही रहेगी. रात 10 बजकर 01 मिनट पर सूर्य ग्रहण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.