बच्चों के बस्ते से किताबों का बोझ कम करने के लिए एनसीआरटी ने एक अच्छा कदम उठाया है. एनसीआरटी पहली बार ई-बुक के कॉन्सेप्ट को अपना रही है. अब मोबाइल से एनसीआरटी की किताबें डाउनलोड की जा सकेंगी.इससे पहले एनसीआरटी बुक एप्प उपलब्ध तो थी मगर उसे प्राइवेट कंपनियां चला रहीं थीं.
ई-बुक मोबाइल एप्प के फॉर्म में स्टूडेंट्स के बीच बहुत जल्द यानी जून के पहले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा. फिलहाल अभी एनसीआरटी की किताबें पीडीएफ फॉर्म में ही उपलब्ध हैं, जिसे देखने में स्टूडेंट्स को खासी परेशानी आती है. लेकिन इस एप्प में स्टूडेंट्स की पढ़ाई से जुड़ी हर समस्याओं का ध्यान रखा गया है.
अगर कोई स्टूडेंट्स किसी शब्द या पूरे वाक्य का मतलब नहीं समझ रहा है तो उसके पास ऑप्शन होंगे जहां से क्लिक करके मतलब जाना जा सकता है. यह एप्प स्टूडेंट्स को फ्री में मिल सकेंगे, जिसमें भाषा, विषय, क्लासेज से संबंधित अन्य जानकारियां मौजूद रहेंगी.