देश भर से दिल्ली विश्वविद्यालय में मास्टर्स एंट्रेंस की परीक्षाएं देने वालों के लिए खुशखबरी है. अब वे दिल्ली के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी एंट्रेस की परीक्षाएं दे सकेंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष मास्टर्स की एंट्रेंस परीक्षाएं देने वाले परीक्षार्थिओं की सहूलिययत के मद्दनेजर वाराणसी, जम्मू, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई में भी परीक्षा केंद्र की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है.
इन सारे परीक्षा केंद्रों पर इस वर्ष 60 मास्टर्स कोर्सों के एंट्रेंस की परीक्षाएं ली जाएंगी. मास्टर्स की एंट्रेंस परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी का बैचलर होना जरूरी है और परीक्षा दे रहे कोर्स के हिसाब से न्यूनतम फीसद नंबर भी होने चाहिए. पिछले वर्ष 84,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने मास्टर्स एंट्रेंस की परीक्षाएं दी थीं.