scorecardresearch
 

CLAT की वेबसाइट पर ऑनलाइन मॉकटेस्‍ट अपलोड

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट)-2015 पहली बार ऑनलाइन होने जा रहा है. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टेस्ट पैटर्न के बारे में बताने के लिए क्लेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉक टेस्ट अपलोड कर दिए हैं. 

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट)-2015 पहली बार ऑनलाइन होने जा रहा है. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टेस्ट पैटर्न के बारे में बताने के लिए क्लेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉक टेस्ट अपलोड कर दिए हैं. लाइव इंटरफेस के जरिए स्टूडेंट्स को यह जानकारी मिल सकेगी कि टेस्ट सेंटर पर उन्हें किस तरह पेपर सॉल्व करना है.

Advertisement

इंटरफेस को फाइनल टेस्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है, जिसमें टाइमर के साथ पेपर सॉल्व किया जा सकेगा. इसमें एक तरफ स्टूडेंट का फोटोग्राफ और बाकि स्क्रीन पर क्वेश्चन पेपर नजर आएगा। इंटरफेस पर लॉगइन करते ही जनरल इंस्ट्रक्शन होंगे.इसे पढ़ने के बाद आई एम रेडी टू स्टार्ट पर क्लिक करते ही टेस्ट पेपर ओपन हो जाएगा.

स्टूडेंट्स चाहें तो एक बार में ही पूरा पेपर देख सकते हैं. इसके बाद कौन सा सेक्शन पहले सॉल्व करना है, इसका पता लगाया जा सकता है. प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करने पर स्टूडेंट्स अपनी जानकारी देख सकेंगे.

उम्‍मीदवार 15 अप्रैल से एग्‍जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस बार लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स क्लेट में शामिल होंगे. 10 मई को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक टेस्ट होगा.

Advertisement
Advertisement