छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक है. यहां हिंसा और अपराध की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं. जाहिर है इससे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ता है.
पर छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिला के दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता ने वो कर दिखाया है जो वहां के लोग सपने में भी नहीं सोच सकते. नम्रता बस्तर से UPSC टॉपर बनने वाली पहली लड़की हैं. उनसे पहले किसी ने भी यह कारनामा नहीं किया है.
नम्रता ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर UPSC civil services exams में 1,099 सफल उम्मीदवारों में 99वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया.
सरकारी स्कूल से पढ़ी हैं UPSC टॉपर नंदिनी, दोस्त उड़ाते थे मजाक
ऐसे नक्सलवादी क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करना और अपनी जगह उस परीक्षा में टॉप 100 में रखना जो मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है. ये सब कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन नम्रता ने ये कर उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया जो ये सोचते हैं कि ऐसी जगह से आने वाले बच्चे काबिल नहीं है.
UPSC का 3rd टॉपर: किसान का बेटा, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
ऐसे शुरू हुई नम्रता की तैयारी जीत की
दंतेवाड़ा से उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद उन्होंने Sankracharya Engineering College से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कर UPSC के एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर दी.
पहले अटेम्प में ही UPSC TOPPER बने अनमोल शेर सिंह बेदी, बहन ने की मदद
करना चाहती हूं नक्सवादियों की सेवा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नम्रता का कहना है कि जहां वह बचपन से लेकर अब तक काफी मुश्किलें देखी हैं. वह हमेशा से ही IAS OFFICER बनना चाहती है. और आगे बस्तर के लोगों की सेवा करना चाहती है. क्योंकि वहां के हालात अभी भी खराब है. उनका कहना है कि आदिवासियों के लिए आज भी हर दिन एक संकट का दिन है.
नम्रता आदिवासियों के लिए काम करना चाहती है.