इन पांच रोचक तथ्यों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप:
1. इंसान के 32 दांत होते हैं, लेकिन भालू के 42 दांत होते हैं.
2. आप हर रोज सुबह उठकर नाश्ते में कॉर्नफ्लैक्स खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने यह बात आपने गौर की है कि किसी भी कॉर्नफ्लैक्स का अाकार एक जैसा नहीं होता है.
3. क्या आप जानते हैं ऑस्ट्रिच की आंख उसके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती है.
4. नीबू स्वाद में भले ही खट्टा हो लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि नीबू में स्ट्रॉबेरी से ज्यादा शुगर होती है.
5. पक्षियों को किसी चीज को निगलने के लिए गुरुत्वाकर्षण की जरूरत होती है.