फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन में उसने कहा है कि वह एमबीए 2015-17 बैच में एडमिशन के लिए कैट 2014 के स्कोर को स्वीकार करेगी. आपको बता दें कि FMS में दो साल का एमबीए प्रोग्राम चलाया जाता है.
FMS में एमबीए प्रोग्राम के लिए कुल 216 सीटें हैं. एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को कैट स्कोर के अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी क्वालिफाई करना होगा.
स्टू़डेंट्स का अंतिम चयन कैट एग्जाम के क्यूमलेटिव परफॉर्मेंस, जीडी, पीआई, एकेडमिक प्रोफाइल और पिछले कार्य अनुभव को देख कर होगा.
FMS में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए नवंबर तक का इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
गौरतलब है कि FMS की स्थापना दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत 1954 में हुई थी. यह इंस्टीट्यूट एमबीए में फुल टाइम के अलावा पार्ट टाइम प्रोग्राम्स भी चलाता है. खास बात यह है कि 2014 में इंस्टीट्यूट ने 100 फीसदी प्लेसमेंट दर्ज की थी.