Delhi University Admission 2019:
भले ही पूरी दुनिया में क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है, लेकिन देश के युवाओं को कोई और ही खेल भा रहा है. ये रुझान दिल्ली यूनिवर्सिटी में आए खेल कोटे से आवेदनों से पता चलता है. जानें कौन सा खेल डीयू में रहा टॉप पर.
इंग्लैंड में Cricket world cup 2019 चल रहा है. पूरी दुनिया में इसकी खुमारी छाई हुई है. हर तरफ किक्रेट को लेकर चर्चा है. कई बार तो लगता है जैसे खेल के नाम पर केवल क्रिकेट रह गया है. बाकी खेल का कोई नाम नहीं ले रहा है. मगर डीयू में कुछ और ही रुझान दिख रहा है. यहां क्रिकेट पर फुटबॉल हावी है. तभी तो खेल कोटे से आए आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे अधिक फुटबॉल से है.
फुटबॉल के लिए आए इतने आवेदन
इस साल खेल कोटे से कुल 8690 छात्रों ने आवेदन किया है, इसमें सबसे अधिक 1578 फुटबॉल के हैं और क्रिकेट के सिर्फ 1001 आवेदन आए हैं. इससे साफ है कि देश के युवाओं में क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल का क्रेज है. तभी तो यहां सबसे ज्यादा आवेदन फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया है.
ये रहेंगे डीयू के टॉप 10 खेल
डीयू में खेल कोटे के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या के हिसाब से अगर कहा जाए तो आने वाले सत्र में डीयू में सबसे ऊपर ये दस गेम्स रहेंगे. आइए जानें कौन हैं ये टॉप टेन खेल जो डीयू में टॉप पर छाए हैं.
1. फुटबॉल:
कुल 1578 आवेदन पाकर पहले नंबर पर फुटबॉल है जो कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
2. एथलेटिक्स:
फुटबॉल के बाद दूसरे नम्बर पर 1297 की संख्या के साथ एथलेटिक्स आता है. एथलेटिक्स के खिलाड़ी भी डीयू में एडमिशन तलाश रहे हैं.
3. बॉस्केटबॉल:
डीयू में तीसरे स्थान पर बॉस्केटबॉल के खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इसके कुल 1223 खिलाड़ी डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं.
4. क्रिकेट:
भले ही क्रिकेट को भारत का पसंदीदा खेल कहा जाता हो लेकिन डीयू में इसका क्रेज काफी कम नजर आता है, तभी तो क्रिकेट से डीयू में 1001 आवेदन हैं.
5. वॉलीबॉल:
देश भर से कुल 940 युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं, यह संख्या क्रिकेट से थोड़ी ही कम है.
6. कबड्डी:
देश में नेशनल लेवल पर तेजी से उभर रहे खेल कबड्डी से 740 खिलाडिय़ों ने आवेदन किया है. ये खेल दिन पर दिन काफी मशहूर हो रहा है.
7. बैडमिंटन:
देश में जहां इस खेल ने कई वर्ल्ड लेवल पर खिलाड़ी दिए हैं, वहीं डीयू में इस खेल के सिर्फ 602 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है.
8. हैंडबॉल:
हैंडबॉल खेल से डीयू में 490 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. ये खेल दिन पर दिन देश में ख्याति हासिल कर रहा है.
9. ताइक्वांडो:
डीयू में 479 आवेदन के साथ टाइक्वांडो नौंवे नम्बर पर है. इस खेल को स्कूली शिक्षा के दौरान काफी प्रमोट किया जा रहा है.
10. खोखो:
शीर्ष दस में अंतिम और दसवें स्थान पर खो-खो आया है, जिसमें 340 ने आवेदन किया है.
ये मिलती हैं सुविधाएं
डीयू में इन्हें प्रैक्टिस के लिए कक्षाओं में छूट मिलती है. नामांकन के बाद इन्हें अनिवार्य 65 प्रतिशत के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा इन्हें प्रैक्टिस के लिए कोच भी दिया जाता है.
यहां देखें किस खेल के कहां होंगे ट्रायल
- एथलेटिक्स के लिए खेल का ट्रायल 2 जुलाई को किंग्सवे कैंप के यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में होगा.
- महिला फुटबॉल के लिए खेल का ट्रायल 2 जुलाई को नॉर्थ कैंपस के रग्बी स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी होगा, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह 4 जुलाई को होगा.
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए बैडमिंटन के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल 6 जुलाई को मल्टीपर्पज हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, जबकि महिलाओं के लिए, ट्रॉयल 4 जुलाई को होगा.
- क्रिकेट के लिए खेल का ट्रायल 3 और 4 जुलाई को पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए होगा. पुरुषों के लिए स्थल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में होगा जबकि महिलाओं के लिए यह गार्गी कॉलेज होगा. आपको बता दें, स्पोर्ट्स ट्रायल में स्पोर्ट्स एडमिशन गाइडलाइंस के अनुसार वीडियो ग्राफी की जाएगी.
- डीयू ने अपनी वेबसाइट पर स्पोर्ट्स ट्रायल की वीडियोग्राफी अपलोड करने का अधिकार सुरक्षित रखा है. आवेदक के साथ अभिभावक / अभिभावक को खेल ट्रायल के आयोजन स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. खेल परीक्षणों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन अंडरग्रेजुएशन एडमिशन फॉर्म अपने साथ लाना अनिवार्य है.