scorecardresearch
 

जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल से

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 2015-16 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Jamia Milia Islamia University
Jamia Milia Islamia University

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 2015-16 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में आवेदन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 1 मई तक चलेगी. इस बार उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन इस बार नहीं हो सकेगा.

उम्मीदवार आवेदन फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. फीस जमा करने के लिए स्टूडेंट्स नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का सहारा ले सकते हैं. इस सेशन में जेंडर स्टडीज में एमए, आपदा प्रबंधन व राहत में डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है. एंट्रेंस टेस्ट मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक चलेगा.

सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से स्टूडेंट्स को होनेवाली परेशानी का हल करने के लिए यूनिवर्सिटी पूरी तरह तैयार है. यूनिवर्सटी एक हेल्प डेस्क बनाएगी, जहां पर स्टूडेंट्स की किसी भी परेशानी का हल होगा. हेल्प डेस्क में सीनियर टीचर्स और स्टूडेंट्स होंगे.

Advertisement
Advertisement