scorecardresearch
 

दिल्ली के स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए 7.50 करोड़ रूपये की राशि जारी

दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राइमरी और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के स्टूडेंट्स को मिड डे मील परोसने के लिए 7.5 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई है.

Advertisement
X

दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राइमरी और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के स्टूडेंट्स को मिड डे मील परोसने के लिए 7.5 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई है.

Advertisement

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राइमरी और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए मिड डे मील योजना के तहत भोजन के खर्च के लिए 7,52,18,440 रूपये की राशि जारी की गई है.’ आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 95,182 छात्र पढ़ रहे हैं.

सरकार के अनुसार मध्य जिले को सभी जिलों को सबसे ज्यादा धनराशि मिली है. मध्य जिले के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 20,261 छात्र पढ़ते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मिड डे मील योजना के तहत दिल्ली के मध्य जिले को 1.63 करोड़ रूपये से अधिक मिलेंगे जबकि उत्तरी जिले को 1.32 करोड़ रूपये दिए जाएंगे जहां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों की संख्या 16,947 है.’ अधिकारी ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के स्कूलों को योजना के तहत 1.14 करोड़ रूपये से अधिक मिलेंगे. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली जिले को 98 लाख रूपये से अधिक की धनराशि दी जाएगी जहां इन छात्रों की संख्या 13,299 है.

Advertisement

उत्तर पूर्व जिले को 44 लाख रूपये मिलेंगे जहां 5,483 छात्र पढ़ते हैं.

Advertisement
Advertisement