scorecardresearch
 

ये हैं दुनिया के दस सबसे दौलतमंद लोग

फोर्ब्स मैग्जीन ने दुनिया के अरबपतियो की लिस्ट जारी की है, जानिए उनमें से 10 दौलतमंद लोगों की संपत्ति और बिजनेस के बारे में...

Advertisement
X
Bill Gates
Bill Gates

फोर्ब्स मैग्जीन ने दुनिया के अरबपतियो की लिस्ट जारी की है, जानिए उनमें से 10 दौलतमंद लोगों की संपत्ति और बिजनेस के बारे में...

Advertisement


1. बिल गेट्स: 59 वर्षीय बिल गेट्स की संपत्ति 79.2 अरब डॉलर पहुंच गई है और फिलहाल ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स तृतीय है. इन्होंने महज 17 साल की उम्र में अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम बेचा था. इनके बारे में कम लोगों को ही यह पता होगा कि ये कॉलेज ड्रॉपआउट हैं.

2. कार्लसन स्लिम हेलु: कार्लोस स्लिम हैलो ने संपत्ति के मामले में एक बार बिल गेट्स को भी मात दे दी थी, मगर फिलहाल ये अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. इनके पास 77.1 अरब डॉलर की संपत्ति है. ये टेलिकम्यूनिकेशन टेलमेक्स और अमेरिका मोविल के मुख्य एग्जीक्यूटिव हैं. स्लिम ने बिजनेस के गुर किसी इंस्टीट्यूट से ज्यादा अपने पिता से सीखा था.

3. वारेन बफेट: वारेन बफेट के पास करीब 72.7 अरब डॉलर की संपत्ति है और ये दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये 'बर्कशायर हैथवे' कंपनी के मालिक हैं. इनकी सबसे खास बात है कि इन्होंने 2006 में यह घोषणा की थी कि ये अपनी सारी संपत्ति चेरिटी में लगा देंगे. इन्होंने बिजनेस की शुरुआत करीब 13 वर्ष की आयु से ही की थी.

Advertisement

4. अमैनसियो ओर्तेगा: इनके पास 65.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. इनके पिता रेलवे में काम करते थे. इनकी कंपनी का नाम 'जरा' है और ये दुनिया के सबसे बड़े खुदरा व्यापारी हैं.

5. लैरी एलिसन: इनके पास 54.3 अरब डॉलर है. ये अमीरों की सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं. इन्हें बिजनेस के अलावा यात्रा करना, टेनिस खेलना और गिटार बजना पसंद है. इनकी कंपनी का नाम ओरेकल है.

6. चार्ल्स कोच: 79 वर्षीय कोच के पास 43.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. ये अमीरों के लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. बिजनेस के अलावा इन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. इनकी महत्वपूर्ण किताब 'साइंस ऑफ सक्सेस: हाउ मार्केट बेस्ड मैनेजमेंट बिल्ट द वर्ल्ड्स लार्जेस्ट प्राइवेट कंपनी' है.

7. डेविड कोच: 74 वर्षीय डेविड कोच के पास 43.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. ये चार्ल्स कोच के भाई हैं और अपने भाई की तरह ही अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

8. क्रिस्टी वाल्टन: 60 वर्षीय क्रिस्टी वाल्टन का स्थान दुनिया के अमीरों में 8वां है. यह दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं और इनके पास 41.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. इनकी कंपनी का नाम वालमार्ट है. क्रिस्टी के पति की मौत प्राइवेट प्लेन क्रैश के दौरान 2005 में हो गई थी. जिसके बाद इन्होंने अपने पति का बिजनैस चलाया.

Advertisement

9. जिम वाल्टन: 67वर्षीय जिम वाल्टन की कुल संपत्ति 40.1 अरब डॉलर है. ये दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर आते हैं और ये वालमार्ट कंपनी के फाउंडर सैम वाल्टन के बेटे हैं.

10. लिलियन बेटनकोर्ट: 92 साल की यह महिला दुनिया के अमीरों में से 10वें नंबर पर है. वेटनकोर्ट कॉस्मैटिक कंपनी लॉरियल की मालकिन हैं. ये फ्रांस की रहने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement