आज-कल विदेश में पढ़ाई करने का ट्रेंड भारतीय स्टूडेंट्स में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ज्यादातर स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. साइंस के स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे विदेशों में मौजूद रिसर्च सेंटर में काम करें. फिजिक्स के स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे नासा जैसी स्पेस एजेंसी में काम करें.
वहीं कई स्टूडेंट ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी की फीस इतनी होती है कि सपना पूरा नहीं हो पाता. इसलिए विदेश में पढ़ाई की सोच रहे हैं, तो वहां की फीस और स्कॉलरशिप के बारे में अच्छे से पता कर लें.
पढ़ाई ही नहीं भारतीयों में विदेश में नौकरी करने का भी ट्रेंड बढ़ रहा है. युवा भारतीय विदेश में जाकर पैसा कमाना चाहता है, लेकिन इन सबको पूरा करने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.
विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है:
(1) किसी भी देश में पढ़ाई करने के लिए जाने से पहले उस देश के बारे में अच्छे से जानना जरूरी है.
(2) विदेश में जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा जरूर तैयार कर लें.
(3) विदेश जाने से पहले स्थानीय बैंक एकाउंट जरूर खुलवाएं. इससे आपके पेरेंट्स को आपकी पढ़ाई के लिए पैसे भेजने में आसानी होगी.
(4) पढ़ाई करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले इंटरनेशनल स्टूडेंट आईडी कार्ड बनवाएं, जिससे आपकों कई फायदें होंगे. आईडी कार्ड की मदद से आपको विदेश में डिस्काउंट मिलने में आसानी होगी.
(5) विदेश जाने से पहले अपने रहने का ठिकाना जरूर तलाश लें.
(6) विदेश के नियम कानूनों का अच्छी तरह पालन करें.
(7) किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना पासपोर्ट न दें.
(8) विदेश जाने से पहले ट्रेवलिंग इंश्योरेंस जरूर कराएं.
(9) जाने से पहले अपनी फ्लाईट के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करें.