मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा-2014 के तहत हुई गणित व सांख्यिकी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है. इन दोनों विषयों की ऑनलाइन परीक्षा अब 20 फरवरी को फिर से होगी.
लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया कि 11 जनवरी को राज्य वन सेवा परीक्षा-2014 के तहत गणित और सांख्यिकी विषयों की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में फार्मूले और चिन्ह गलत अंकित थे.
ऐसा सॉफ्टवेयर में गणितीय त्रुटि के कारण हुआ. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दोनों विषयों की परीक्षा रद्द की गई है. बताया गया है कि अनिवार्य विषय 'सामान्य अध्ययन' की ऑनलाइन परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 फरवरी को ही होगी.