उर्जित पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. आज से वह ये पद संभालेंगे. आपको बता दें, वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं. इस पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
Former RBI governor Urjit Patel to take charge as chairman of National Institute of Public Finance and Policy from June 22, says thinktank NIPFP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
क्या है इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी भारत के वित्त मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान है. इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक अर्थशास्त्र से संबंधित क्षेत्रों में नीति निर्माण में योगदान देना है. इस संस्था को वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अलावा और विभिन्न राज्य सरकारों से वार्षिक अनुदान सहायता मिलता है. इसकी स्थापना 1976 में हुई थी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
2018 में दिया था उर्जित पटेल ने इस्तीफा
2018 के दिसंबर महीने में उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय बैंक के बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले दिया था. इस बैठक में सरकार के साथ मतभेदों को दूर करने पर बातचीत होनी थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, उर्जित पटेल ने इस्तीफा देने के पीछे निजी कारण बताया था. उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद पर नियुक्त किया गया है.