scorecardresearch
 

पूर्व छात्रों ने सेंट स्‍टीफन कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप

सेंट स्‍टीफन कॉलेज के पूर्व छात्रों ने सेंट स्‍टीफन कॉलेज पर जानबूझ कर क्रिश्चन टीचर्स को नियुक्त किए जाने का आरोप लगाया है. स्‍टूडेंट्स का कहना है के ये सभी टीचर पद के योग्‍य नहीं है, फिर भी इन्‍हें नियुक्ति किया गया है.

Advertisement
X
St. Stephen's College
St. Stephen's College

सेंट स्‍टीफन कॉलेज के पूर्व छात्रों ने सेंट स्‍टीफन कॉलेज पर जानबूझ कर क्रिश्चन टीचर्स को नियुक्त किए जाने का आरोप लगाया है. स्‍टूडेंट्स का कहना है के ये सभी टीचर पद के योग्‍य नहीं है, फिर भी इन्‍हें नियुक्‍त किया गया है.

Advertisement

IIT कानपुर के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन शुरू
समस्‍याओं से जूझ रहा है एजुकेशन सिस्टम: हामिद अंसारी

हाल ही में कॉलेज में इस बार जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आठ टीचर्स में सात टीचर क्रिश्चन टीचर्स की नियुक्ति की हैं. जिसके बाद से स्टूडेंट्स का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. स्‍टूडेंट्स ने नियुक्ति पर विरोध दर्ज करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ भी आवाज उठाई है, जिसमें जाति के आधार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है.

स्‍टूडेंट एसोसिएशन ने कॉलेज की सुप्रीम काउंसिल से इस पूरे मामले पर निष्‍पक्ष जांच कराने की मांग की है. स्‍टूडेंट्स का सारा गुस्सा नए नियुक्‍त हुए प्रिंसिपल वाल्‍सन थंपू पर है, क्‍योंकि हाल ही में क्रिश्चन टीचर्स की हुई सभी नियुक्तियां प्रिंसिपल वाल्‍सन थंपू ने की है.

एसोसिएशन ने सेंट स्‍टीफन कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके जाने-माने चेहरे कांग्रेस लीडर मणिशंकर अययर, यूनियन मिनिस्‍टर शशि थरूर, चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर एस वाई कुरैशी से इस मुद्दे पर अागे आगे आने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement