गुजरात के राजकोट में आयोजित 8 वीं नेशनल मैथ्स कन्वेशन 2014 में सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को प्रतिष्ठित रामानुजम गणित पुरस्कार प्रदान किया गया. आनंद को यह पुरस्कार परमाणु क्षेत्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पीतांबर पटेल और प्रसिद्ध वैज्ञानिक जे जे रावल कुमार द्वारा प्रदान किया गया. इस समारोह में कई प्रसिद्ध गणितज्ञ और वैज्ञानिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
रामानुजम पुरस्कार वैसे व्यक्तियों को दिया जाता है जिनका गणित के विषय में किया गया हालिया शोध कम से कम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तीन शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हो तथा वर्तमान समय में वे गणित के क्षेत्र में कार्य कर रहे हों.
आनंद का शोध गणितीय स्पेक्ट्रम और ब्रिटेन के मैथेमेटिकल गजट समेत विश्व के कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है. इसके अतिरिक्त उनके शोध को मैथेमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका तथा अमेरिकन मैथेमेटिकल सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आमंत्रित किया गया है.
सुपर 30 के आनंद को दिए गए पुरस्कारों में एक और नाम जुड़ने से प्रसन्न आनंद कहते हैं कि वे केवल कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सही में उनकी पहचान उनके बच्चे हैं जो कड़ी मेहनत कर सुपर 30 का नाम रौशन करते हैं.
उल्लेखनीय है कि सुपर 30 गरीब 30 बच्चों को आवासीय सुविधा देता है और उन्हें आईआईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है. अभी तक सुपर 30 को कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है तथा संस्थान पर कई फिल्म और वृत्तचित्र बन चुके हैं.